पनकी मंदिर में लगाया गया चाइल्डलाइन जागरूकता अभियान आज चाइल्डलाइन 1098 कानपुर के तत्वाधान में बुढ़वा मंगल के अवसर पर पनकी मंदिर में एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया इसका संयोजन वरिष्ठ कार्यकर्ता गौरव सचान द्वारा किया गया हजारों लोगों को चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में बताया गया उनसे अनुरोध किया गया कि जब भी कोई बच्चा मुसीबत में परेशान दिखाई पड़े उसकी सहायता के लिए 1098 डायल करें चाइल्डलाइन 1098 कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया कि अभी तक 15,000 ज्यादा बच्चों को मां-बाप से मिलाया जा चुका है कानपुर में ही विभिन्न स्तरों पर एक लाख से ज्यादा बच्चों को मदद कि जा चुकी है इस अवसर पर उनको हैंड बिल एवं चाइल्ड लाइन की सेवाओं के संबंध में विस्तार से समझाया भी गया कार्यक्रम में श्रीमती अनामिका, कुमारी शिवानी, दीक्षा तिवारी ,रोमान जावेद आदि उपस्थित थे यह जानकारी चाइल्ड लाइन समन्वयक प्रतीक धवन ने
दी है
चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में बताया गया