रोटरेक्ट क्लब मे शामिल हो करे समाजसेवा

रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति 18 से 30 वर्ष के युवाओं के लिए रोटरेक्ट क्लब का गठन किया जाना प्रस्तावित है जिसमें की युवक-युवतियों जिनकी सामाजिक क्रियाकलापों में  रुचि हो  व अपने परिचय फोटो के साथ रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष  अध्यक्ष कमल कांत तिवारी से संपर्क कर सकता है रोटरेक्ट क्लब  युवाओं में सामाजिक भावना को सशक्त बनाने में, नेतृत्व क्षमता विकसित करने आदि के संबंध में क्रियाकलाप किए जाते हैं फ़ोन 9935309431